सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई। हालांकि, पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यहां तक कि किसी ने अभी तक एनआर (नामांकन रसीद) भी नहीं कटवाई। दिनभर त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारी संभावित उम्मीदवारों के इंतजार में बैठे रहे।
नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। अनुमंडल कार्यालय तक आने के लिए तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
फिलहाल सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन दोनों ही दलों की ओर से अभी तक प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि संभावित उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पटना में डेरा जमाए हुए हैं और पार्टी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं