सुपौल। लगातार हो रही भारी वर्षा और कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम के रूप में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिला दंडाधिकारी सावन कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार नेपाल क्षेत्र में लगातार बारिश होने और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से जिले के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे जनस्वास्थ्य, सुरक्षा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
इसी को लेकर जिला दंडाधिकारी ने सुपौल जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में दिनांक 08.10.2025 तक शिक्षण कार्य स्थगित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) और सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने कहा कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता अनुसार राहत एवं बचाव की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जलजमाव वाले क्षेत्रों में आवागमन से परहेज करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं