Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न

 


सुपौल। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही जिलेभर में शांतिपूर्ण और श्रद्धामय माहौल में संपन्न हो गया। सोमवार की संध्या को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया था, जबकि मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने पर्व का समापन किया।

छठ पर्व को लेकर जिले के पोखरों, तालाबों और कोसी नदी तटों पर आकर्षक छठ घाट बनाए गए थे। सभी घाटों पर टेंट, लाइटिंग और सजावट की विशेष व्यवस्था की गई थी। फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजे घाटों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर छठ मइया की आराधना करते नजर आए।

पर्व के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी और भीड़ नियंत्रण के लिए ब्रैकेटिंग व्यवस्था भी की गई थी। अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी स्वयं विभिन्न घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

श्रद्धालुओं ने छठ मइया से परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की और एक-दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।
जिले में पूरे पर्व के दौरान भक्ति, अनुशासन और सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं