सुपौल। उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार एवं अंजनी कुमार द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन जानकारी प्रदान करना तथा मास्टर प्रशिक्षकों को आगामी निर्वाचन कार्यों के लिए दक्ष बनाना था, ताकि वे आगे मतदान कर्मियों को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रयोग, आदर्श आचार संहिता, मतदाता सुविधा, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं हेतु विशेष प्रावधान, शिकायत निवारण तंत्र तथा अन्य निर्वाचन संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण से निर्वाचन कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। उपस्थित प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें आगामी निर्वाचन कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं