Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चोरों ने भाड़े के घर से साढ़े तीन लाख रुपये नकद व जेवरात उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक भाड़े के मकान का भेंडीलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब साढ़े तीन लाख रुपये नगद सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान और थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

पीड़ित अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले सात महीनों से वार्ड 20 में स्थित बद्री चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे हैं। मंगलवार की अहले सुबह वे सपरिवार चिलौनी नदी छठ घाट पर पूजा-अर्चना के लिए गए थे। जब करीब साढ़े छह बजे घर लौटे तो देखा कि कमरे का भेंडीलेटर टूटा हुआ है और लोहे की अलमीरा खुली पड़ी है।

जांच करने पर पता चला कि चोरों ने घर से लगभग ₹3.5 लाख नकद, सोने की चैन (5), कान की बाली और नथ (3), सोने की चूड़ी (3 जोड़ा), मंगलसूत्र (1), अंगूठी (4-5), मांगटीका (1) समेत कई कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं।

पीड़ित ने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना को लेकर चिंता और रोष देखा जा रहा है। पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं