Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल में भारी वर्षा की आशंका पर एसडीओ ने किया पूर्वी तटबंध का निरीक्षण



सुपौल। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार ने शनिवार को सुपौल के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध की स्थिति, स्पर पर किए गए कार्यों एवं पिछले वर्ष कटाव के बाद किए गए पुनर्स्थापना कार्य की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने उपस्थित अभियंताओं, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि नेपाल क्षेत्र में संभावित भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अपने-अपने कर्तव्यों पर तैनात रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से बाढ़ से बचाव तथा कटावरोधी कार्यों की जानकारी ली। अभियंताओं ने बताया कि विगत वर्ष तटबंध एवं स्पर पर व्यापक कार्य किए गए हैं और वर्तमान में तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही यह भी बताया गया कि एहतियातन पर्याप्त मात्रा में कटावरोधी सामग्रियों का भंडारण विभिन्न स्थानों पर कर लिया गया है तथा मजदूरों और अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

एसडीओ ने सभी अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया और तटबंध के अंदर बसे लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में वे पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता सहित जल संसाधन विभाग की टीम उपस्थित रही।



कोई टिप्पणी नहीं