Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : प्रेक्षक देवी प्रसाद कर्नम ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया स्वच्छ और मजबूत लोकतंत्र का संदेश

 


सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मंगलवार को 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक देवी प्रसाद कर्नम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली मतदाताओं को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई थी। इस अवसर पर सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने जिला स्वीप (SWEEP) कोषांग से प्राप्त विशेष टी-शर्ट, टोपी और बैनर के साथ लोगों को मतदान का संदेश दिया।

प्रेक्षक श्री कर्नम ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसमें भाग ले। स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।


रैली में शामिल स्वच्छता कर्मियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखते हैं, उसी तरह सभी मतदाता मिलकर एक स्वच्छ और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें।

रैली त्रिवेणीगंज के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इसे समर्थन दिया। यह आयोजन जिला स्वीप (SWEEP) कोषांग के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सुपौल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और मतदाताओं में लोकतांत्रिक चेतना का प्रसार करना है।

कोई टिप्पणी नहीं