सुपौल। पिपरा नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड में विजयदशमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड के कुल 16 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इनमें पिपरा, आनंदीपट्टी, महेशपुर, लालपुर, दुर्गापुर, श्याम नगर, लिटियाही, थूमहा, रतौली, निर्मली और पथरा सहित अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापना के साथ भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।
हालांकि दिनभर हुई तेज बारिश ने मेले की रौनक पर पानी फेर दिया। मेले में दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों ने बताया कि बारिश से व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा।
पिपरा विनोबा मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम पर भी बारिश का असर देखने को मिला। निर्धारित समय से विलंब के बाद संध्या 7:30 बजे रावण वध का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे।
गुरुवार की देर रात भावुक माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। महिलाएं अश्रुपूर्ण नैनों से मां को विदाई दे रही थीं तो वहीं युवाओं का उत्साह जयकारों और ढोल-नगाड़ों पर झूमता दिखा।
इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई।
कोई टिप्पणी नहीं