सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता की लहर दिखाई दी। जिला स्वीप कोषांग, सुपौल के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर 2025 को पूरे जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज और पिपरा प्रखंडों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की देखरेख में डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग, एलो बीटीआर बूथ विजिट और जन संवाद अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका और जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही। इनकी सहभागिता से रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क और वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इसके अलावा संकल्प पत्र वितरण अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को मतदान का संकल्प दिलाया गया। वहीं जिला अस्पताल, सुपौल में मरीजों को पर्ची पर मोहर लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
बसंतपुर प्रखंड में बूथ वेरिफिकेशन के दौरान संकल्प पत्र वितरण का अवलोकन माननीय प्रेक्षक महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका परियोजना प्रबंधक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने आगामी 11 नवम्बर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कोई टिप्पणी नहीं