सुपौल। जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। 33 के०भी० हरदी लाइन के अंतर्गत धर्म कांटा पिपरा रोड में एक बिजली पोल गिर जाने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके चलते हरदी, चौघारा, लतराहा, अमहा एवं लौकाहा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।
स्थिति की जानकारी मिलते ही सुपौल ग्रामीण, शहरी एवं कटैया क्षेत्र के जेई/एई की टीम मौके पर पहुँच गई है और विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
जिला प्रशासन, सुपौल ने बताया कि भारी बारिश या किसी अन्य आपदा की स्थिति में प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के लिए सदैव तत्पर है।
साथ ही, सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और मरम्मत कार्य पूरा होने तक असुविधा के लिए प्रशासन एवं बिजली विभाग के साथ सहयोग करें।
प्रशासन ने पुनः आश्वस्त किया है कि स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है और बिजली आपूर्ति शीघ्र सामान्य की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं