सुपौल। राजेश्वरी ओपी थाना क्षेत्र के चरने वार्ड नंबर-02 में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब धान काट रही 48 वर्षीय महिला को विषैले सांप ने डंस लिया। घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार महिला अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में धान की फसल काट रही थी, इसी दौरान अचानक एक विषैला सांप आकर उसे डंस लिया। सांप के डंसते ही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले गए, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर श्रवण कुमार ने तुरंत उपचार शुरू किया।
हालांकि, उपचार के दौरान महिला की स्थिति गंभीर होती चली गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं