Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : एएनएम की बैठक व प्रशिक्षण संपन्न, खसरा टीकाकरण पर दिया गया विशेष जोर



सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अस्पताल के सभागार में गुरुवार को बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी ने की।

बैठक के दौरान एएनएम कर्मियों को खसरा-1 एवं खसरा-2 टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि ऐसे बच्चे, जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हो पाया है या जो किसी कारणवश वंचित रह गए हैं, उन्हें शीघ्र टीका लगाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ड्यूलिस्ट के अनुसार नामावली तैयार की जाए और इसे विलंब कार्यालय को सौंपा जाए, ताकि क्षेत्रवार माइक्रो प्लान बनाकर सभी पात्र बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। इससे न केवल खसरा जैसी बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा होगी, बल्कि प्रतिरक्षण कवरेज में भी सुधार आएगा। बैठक में लेखपाल सुशील कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मॉनिटर नागेश्वर प्रसाद, बीएमसी यूनिसेफ की शिवानी कुमारी, गावी से विपिन ठाकुर एवं रवि कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर घर-घर बच्चों की स्थिति की जानकारी लें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं