सुपौल। नरपतपट्टी बीओपी स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से कोसी नदी के रास्ते लाई जा रही बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है। टीम ने मौके से एक उपयोगी नाव के साथ 144 लीटर नेपाली शराब बरामद की, हालांकि तस्कर अंधेरे और नदी का सहारा लेकर फरार होने में सफल रहा।
द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि पूर्वी कोसी तटबंध के 18.27 किमी स्पर के पास नदी मार्ग से प्रतिबंधित सामान की तस्करी की तैयारी है। सूचना की पुष्टि के बाद मुख्य आरक्षी मो. अली के नेतृत्व में नाका दल का गठन किया गया।
नाका दल निर्धारित स्थान पर पहुँचकर घात लगाए हुए था। कुछ देर बाद एक संदिग्ध नाव स्पर की ओर आती दिखी। नाव को किनारे लगाकर एक व्यक्ति सामान उतार रहा था। जैसे ही नाका दल ने उसे घेरने की कोशिश की, वह नाव लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नदी की ओर भाग निकला।
नाव की तलाशी लेने पर छह प्लास्टिक बोरियों में कुल 480 बोतल यानी 144 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। एसएसबी ने जब्त शराब और नाव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रतनपुर पुलिस को सौंप दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं