सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेताओं का प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनुपलाल महाविद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी संतोष कुमार एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
अपने जोशीले संबोधन में तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2004 के बाद से अब तक की सरकारों ने जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। आज भी राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है।
तेजस्वी यादव ने कहा अगर हमारी सरकार बनी तो 20 महीने के अंदर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही बिहार की सभी महिलाओं को मकर संक्रांति के अवसर पर 30-30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, “20 साल में नीतीश सरकार ने जो नहीं किया, हम 20 महीने में करके दिखाएंगे। जीविका दीदियों को स्थायी (परमानेंट) किया जाएगा।
उन्होंने अपनी सरकार का लक्ष्य ‘रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य’ बताया और कहा कि आज जनता डबल इंजन सरकार से गुस्से में है। भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं। “लालू-राबड़ी के शासन को जंगलराज बताने वाले अब अपने शासनकाल में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर क्या कहेंगे?” उन्होंने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, “हमारे चाचा नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चल रहा। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हाईजैक कर लिया है। 40-40 गाड़ियों का काफिला लेकर घूम रहे हैं, जबकि बिहार में प्रशासन नाम की चीज़ नहीं बची।”
उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में कारखाने और उद्योग लगाए जाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। सभा में भारी जनसमूह उमड़ा और लोगों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाकर पूरे मैदान को गूंजा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं