सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर–07 में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 65 वर्षीय फुलेश्वर मुखिया उर्फ नगरू की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फुलेश्वर मुखिया शाम करीब 4 बजे मछली पकड़ने के लिए पास की नदी की ओर गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की गई। खोज के दौरान नदी में उनका शव बरामद किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलने पर जदिया पुलिस और राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि फुलेश्वर मुखिया मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी असामयिक मौत से पूरा गांव शोकाकुल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं