Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मतदान की तैयारी अंतिम चरण में, सहायक बीएलओ और सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण



सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। इसी क्रम में छातापुर प्रखंड प्रशासन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने में पूरी तरह जुटा हुआ है। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकार डॉ. राकेश गुप्ता ने सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में सहायक बीएलओ के रूप में बनाए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निर्वाचन संबंधी कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर निर्वाचन कार्य के ऑब्जर्वर सह आईएएस सौमित्र शंकर सेन गुप्ता भी छातापुर पहुंचे और मतदान को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ ने डीएम के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सहायक बीएलओ मतदान के दिन सुबह 5:30 से 6:00 बजे तक अपने-अपने बूथ पर पहुंच जाएं और मॉक पोल के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना तथा सहयोग करना सहायक बीएलओ की प्रमुख जिम्मेदारी है। इस कार्य में सहयोग के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं को टैग किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि 9 और 10 नवंबर को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

इसी क्रम में बीडीओ डॉ. गुप्ता ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एल.एन. सभागार में सेविकाओं के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेविकाओं को मतदान कार्य में अपनी भूमिका के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सेविकाओं का मुख्य कार्य पर्दानशी महिलाओं की पहचान करना, मतदाताओं के मोबाइल सुरक्षित रखना, कतारबद्ध व्यवस्था बनाए रखना और सहायक बीएलओ को हरसंभव सहयोग देना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक आरडीओ प्रवीण कुमार रजक, प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार राम एवं निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं