सुपौल। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। राघोपुर प्रखंड के करजाइन मध्य विद्यालय के मैदान में गुरुवार को आयोजित जनसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव ने की।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निर्मली से एनडीए उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव और छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले अपराध चरम पर था, महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं, लेकिन आज वे रात में भी बेझिझक निकल सकती हैं। लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन काल की तुलना करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि उस दौरान केवल 94 हजार लोगों को नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक 12 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार मिला है।
बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब बिहार के लोग बिजली के लिए तरसते थे, लेकिन आज राज्य के 2 करोड़ 14 लाख उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। उन्होंने कहा कि कभी बिहार की सड़कें “ओम पुरी की गाल” जैसी थीं, लेकिन आज चकाचक सड़कों पर लोग फर्राटा भर रहे हैं। पहले पटना से सुपौल आने में 10-12 घंटे लगते थे, अब यह दूरी 3-4 घंटे में तय की जा सकती है।
राजीव गांधी के पुराने बयान का हवाला देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले ₹100 में से जनता तक ₹15 ही पहुंचता था, लेकिन अब मोदी और नीतीश की सरकार में पूरा ₹100 लोगों के खाते में पहुंचता है। उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाकर नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के हाथों को मजबूत करें।
सभा को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री शाहनवाज, छातापुर से एनडीए प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू, निर्मली से प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोयत और लखन ठाकुर सहित कई एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं