सुपौल। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छातापुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने विशाल रोड शो किया। यह रोड शो रतनपुर चौक से शुरू होकर भगवानपुर, समदा, भीमनगर होते हुए वीरपुर नगर तक पहुंचा। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
रतनपुर, भगवानपुर, समदा, भीमनगर और वीरपुर गोलचौक पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से मंत्री का स्वागत किया, वहीं वीरपुर गोलचौक और हटिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर माहौल को पूरी तरह चुनावी उत्साह से भर दिया। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर मंत्री का स्वागत किया।
वीरपुर गोलचौक पर लोगों का उत्साह देखने लायक था। हजारों की भीड़ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के स्वागत के लिए करीब एक घंटे से अधिक समय तक डटी रही। हालांकि मंत्री नीरज कुमार सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के फारबिसगंज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे करजाइन बाजार पहुंचे, जहाँ से वे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भगवानपुर के बोल्डर चौक तक आए और वहां से अपने अगले कार्यक्रम के चलते वापस लौट गए।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रतनपुर, भगवानपुर, निर्मली और सतानपट्टी क्षेत्र में कुशवाहा मतदाताओं की संख्या अधिक है, ऐसे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भगवानपुर तक आना और वहां से लौटना राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वीरपुर में रोड शो गोलचौक से निकलकर हटिया चौक, कारगिल चौक और बसंतपुर ब्लॉक मोड़ होते हुए पुनः गोलचौक पहुंचा, जहाँ यह एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और समर्थकों ने एनडीए सरकार के समर्थन में नारेबाजी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, स्थानीय जनता और समर्थक मौजूद रहे। पूरा इलाका चुनावी जोश और उत्साह से गूंज उठा।

कोई टिप्पणी नहीं