Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : जीविका दीदियों का मतदाता जागरूकता अभियान तेज़, घर-घर पहुंचकर किया मतदान के प्रति प्रेरित



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मरौना प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान ज़ोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान में जीविका दीदियों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न पंचायतों में “घर-घर दस्तक” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

अभियान के दौरान दीदियों ने मतदाताओं से अपील किया कि वे 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में अपने-अपने निकटतम मतदान केंद्रों पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। इस दौरान दीदियों ने अपील पत्र वितरित करते हुए लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि एक ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने घरों, परिवारों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि क्षेत्र में अधिकतम मतदान दर्ज हो सके।ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं