Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ श्री रानी सती दादी मंगल पाठ, नारायणी सखी परिवार की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ भव्य आयोजन



सुपौल। शहर के श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी प्रांगण में गुरुवार को श्री रानी सती दादी मंगल पाठ का आयोजन भव्यता, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे दिन ठाकुरवाड़ी परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा, जहां सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे हुई, जो शाम 7:00 बजे तक चली। इस दौरान बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

भक्ति संगीत की प्रसिद्ध गायिका पायल अग्रवाल (वाराणसी) ने अपनी मधुर और मनमोहक भक्ति प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भाव-विभोर कर दिया। उनके भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे और “जय दादी मां” तथा “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

यह आयोजन नारायणी सखी परिवार, सुपौल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस विशेष अवसर पर संस्था की सभी सदस्याओं ने उत्साह, श्रद्धा और समर्पण के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सुपौल के सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग और सहभागिता निभाई। सभी श्रद्धालुओं ने रानी सती दादी मां और बाबा श्री श्याम से शहर में शांति, सौहार्द, भाईचारा और आपसी सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की।

दिनभर हजारों श्रद्धालुओं का ठाकुरवाड़ी प्रांगण में आना-जाना बना रहा, और पूरा शहर भक्ति, प्रेम और उत्सव के रंग में रंगा रहा। आयोजन अनुशासित, सफल और यादगार साबित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं