Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

उत्पाद थाना पुलिस ने 117.360 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार



सुपौल। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद थाना सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 117.360 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस संबंध में उत्पाद थाना सुपौल के थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 08, लालगंज निवासी हरेराम कामत अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार करता है और अपने घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के पीछे बने शौचालय में छिपाकर रखे गए 16 बोरे बरामद किए गए। बोरों को खोलने पर उनमें विदेशी शराब की बड़ी खेप पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 117.360 लीटर आंकी गई।

मौके से ही पुलिस ने आरोपी हरेराम कामत को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था और आसपास के इलाकों में शराब की आपूर्ति करता था।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब की आपूर्ति कहां से की जाती थी। उन्होंने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि अवैध शराब से जुड़े किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें।

कोई टिप्पणी नहीं