सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बसंतपुर के बीपीआरओ देश कुमार यादव, विभागीय एसडीओ कुंदन कुमार मौर्य सहित निर्माण एजेंसी के कर्मी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन के पूर्ण होने से स्थानीय पंचायतवासियों को सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बसंतपुर प्रभारी बीपीआरओ देश कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कार्य को ससमय पूरा करने और प्रगति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्यस्थल पर मजदूरों की संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ निर्माण कार्य से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं