सुपौल। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी न्योर द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। सीमा चौकी न्योर की टीम ने दो मोटरसाइकिल के साथ कुल 443 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 132.9 लीटर आंकी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वाहिनी कमांडेंट गैरव सिंह ने बताया कि बीओपी न्योर अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या 229/11 के समीप प्रतिबंधित सामान की तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन कर उक्त स्थान के लिए रवाना किया गया।
दोपहर लगभग 12:30 बजे गश्ती दल को सूचना से मेल खाते हुए दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। गश्ती दल को देखते ही तस्कर मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा सामान की विधिवत तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान 443 बोतल नेपाली देशी शराब (दिलवाले ब्रांड), प्रत्येक बोतल 300 मिलीलीटर, कुल मात्रा लगभग 132.9 लीटर, 02 पुरानी मोटरसाइकिल, 01 मछली पकड़ने का जाल, 01 बड़ी एल्यूमिनियम डेगची बरामद किया गया।
आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त की गई शराब एवं मोटरसाइकिल को थाना आंध्रमठ, जिला मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एचसी (जीडी) पी. वेंकटप्पा ने किया, जिनके साथ तीन अन्य जवान भी शामिल थे।
एसएसबी ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है और भविष्य में भी ऐसी प्रभावी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं