सुपौल। पुलिस अधीक्षक सरथ एस.एस. ने प्रतापगंज थाना पहुंचकर करीब दो घंटे तक सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न पंजियों एवं अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में पासपोर्ट पंजी, गुंडा पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की से संबंधित पंजियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही थाना परिसर में लगी सभी सूचना तख्तियों का भी निरीक्षण किया गया।
एसपी ने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने थाना सिरिस्ता से जुड़े सभी कार्यों को अद्यतन रखने पर विशेष जोर दिया। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को लंबित कांडों में फरार एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ लंबित वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की की कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकानों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप सहित अन्य वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने तथा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं गश्ती को प्रभावी ढंग से चलाने का निर्देश दिया।
थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता के साथ करने की नसीहत दी। साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल के जवान, चौकीदार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं