सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र में दारू, गांजा व चरस माफियाओं को खुली छूट देने के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कोसी क्षेत्र, सहरसा मनोज कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश सामान्य जीवन यापन भत्ता पर लागू किया गया है।
डीआईजी द्वारा सुपौल पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि आवेदक उपेंद्र शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि थाना अध्यक्ष संजय दास, एएसआई मनु कुमार यादव एवं थाना चालक नित्यानंद द्वारा दारू, गांजा और चरस माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। आवेदन में उल्लेख है कि 29 नवंबर 2025 को किशनपुर निवासी दुर्गा चौधरी की दारू से भरी दिल्ली नंबर की फोर व्हीलर को थाना परिसर से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज थाना में उपलब्ध है।
इसी तरह 9 दिसंबर 2025 की अहले सुबह सरायगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी डीलर पति सदानंद साहू के घर से गांजा पकड़े जाने के बाद भी मोटी रकम लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा बिना दस हजार रुपये लिए एफआईआर दर्ज नहीं करने, आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार, बिना दलाल के कोई कार्य नहीं करने तथा एएसआई और चालक द्वारा दलाली कराने जैसे गंभीर आरोप भी आवेदन में लगाए गए हैं।
डीआईजी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि 16 नवंबर 2025 की संध्या एक मछली कारोबारी द्वारा फोन पर शिकायत की गई थी कि मछली लदे वाहन को थाना अध्यक्ष द्वारा रोककर मारपीट की गई। सत्यापन में पाया गया कि वाहन को अनावश्यक रूप से रोका गया था और कार्यालय स्तर से फोन करने पर छोड़ा गया, लेकिन बाद में पुनः मारपीट की गई। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक, सुपौल के स्तर से की जा रही है।
डीआईजी ने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि भपटियाही थाना अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा था, अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रखा जा रहा था तथा गैरकानूनी कार्रवाइयों के कारण पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। इसे एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी के अनुरूप आचरण नहीं माना गया। पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा पत्रांक 5108/गो0 दिनांक 17.12.2025 को निलंबन की अनुशंसा की गई थी, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई।
साथ ही डीआईजी ने आवेदक उपेंद्र शर्मा के आवेदन में वर्णित सभी तथ्यों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया है। वहीं भपटियाही थाना अध्यक्ष के स्थान पर नए अधिकारी की पदस्थापना का निर्देश पुलिस अधीक्षक, सुपौल को दिया गया है।
इधर शनिवार को भपटियाही थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में प्रजेश कुमार दुबे ने योगदान लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती को बढ़ाया जाएगा तथा पुलिस–पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नए थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराब, गांजा, स्मैक तस्करों सहित सभी प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थों के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं