Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बीवी गर्ल्स (+2) हाई स्कूल सुपौल में वीर बाल दिवस पर छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा


सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बीवी गर्ल्स (+2) हाई स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर नावाचारी शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वीर बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत की स्मृति में समर्पित है। यह दिन साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह की अदम्य साहस, वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने मुगल शासकों के अत्याचारों का सामना करते हुए धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

डॉ. राणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य देश के बच्चों एवं युवाओं को साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा दिलाना तथा उन्हें साहस, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिन राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सभी धर्मों के प्रति सम्मान का संदेश देता है।

सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिताओं में सिमरन, साक्षी शिवानी, पिंकी, रेशमा प्रवीण, ज्योति, दीपा, निशा, तनु, जूही, प्रीति, मंतसा, निक्कू, चांदनी प्रवीण सहित कई छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल चौधरी एवं नावाचारी शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं