Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 : जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न



सुपौल। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 के तहत आयोजित जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता 29 एवं 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के 1600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता को कुल सात वर्गों में आयोजित किया गया था। प्रत्येक वर्ग से शीर्ष 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, इस प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 70 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं तृतीय से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित समारोह में नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। षष्ठ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांतवना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री तारकेश्वर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि गणित तार्किक सोच और बौद्धिक विकास की रीढ़ है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) श्री मेहताब रहमानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि आज के छात्र सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। गणित आधारित प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी मजबूत करती हैं।

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा ने सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल तकनीकी शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को भी अकादमिक मंच प्रदान करना इसका उद्देश्य है। राष्ट्रीय गणित दिवस के माध्यम से श्रीनिवास रामानुजन के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाया गया है। इस अवसर पर गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को गणित के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. चंदन कुमार, नंदन कुमार राजू, गोपाल कृष्ण एवं अर्जुन कुमार महतो सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। मीडिया प्रभारी क़मर तबरेज ने बताया कि कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाले संदेशों एवं भविष्य में और व्यापक स्तर पर ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के संकल्प के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं