Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भपटियाही थाना पुलिस ने की कार्रवाई, तीन बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार



सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन बोतल देसी नेपाली शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर लालगंज पंचायत अंतर्गत मझौवा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान मझौवा गांव निवासी ओम नारायण मेहता को एक बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसके विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 249/25 के तहत उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

इसी क्रम में सरायगढ़ गांव के वार्ड संख्या 11 में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां सरायगढ़ गांव निवासी ललित यादव एवं मुरली गांव निवासी विजेंद्र कुमार गुप्ता को दो बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 250/25 दर्ज कर उन्हें भी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं