Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : सूखे नशे के खिलाफ ग्रामीणों का संगठित विरोध, नशा मुक्त समाज निर्माण का लिया संकल्प

 


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में युवाओं के बीच बढ़ते सूखे नशे और ड्रग्स के प्रकोप से मासूमों की जिंदगी तबाह होते देख भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली के प्रांगण में एक विशाल सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्मली पंचायत के मुखिया हरीनंदन मंडल ने की। बैठक में कटैया, तुला पट्टी, पथरा व जोल्हनियां पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

अध्यक्षीय संबोधन में मुखिया हरीनंदन मंडल ने कहा कि सूखा नशा और ड्रग्स का सेवन युवाओं को गर्त में धकेल रहा है, जो समाज के लिए एक गंभीर और चिंताजनक समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के सपने संजोए थे, आज वही परिवार नशे की गिरफ्त में आए बच्चों के कारण परेशान हैं। बैठक में नशे से मुक्ति दिलाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिपरा थाना क्षेत्र के किसी भी गांव या मोहल्ले में नशे से संबंधित किसी भी पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हुए यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक दंड भी दिया जाएगा। साथ ही नशा कारोबार में लिप्त लोगों की सूचना देने वालों को सम्मानित करने के साथ उचित इनाम देने का भी निर्णय लिया गया।

कटैया माहे पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जिन हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए, आज उन्हीं हाथों में नशीले पदार्थ दिखाई दे रहे हैं। नशे के धुएं में लिपटी नई पीढ़ी अपने ही भविष्य को जला रही है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले दिनों में न केवल बिहार बल्कि पूरा देश युवा शक्ति से वंचित हो सकता है।

बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सूखे नशे के कारोबारियों और सेवन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण गांजा, स्मैक, इंजेक्शन सहित अन्य नशीले पदार्थ चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इससे युवा बेखौफ होकर नशे की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

बैठक में मुख्य रूप से निर्मली सरपंच अनुज कुमार साह, डॉ. उमाशंकर मंडल, डॉ. राजेश कुमार, चंदन मंडल, कुंदन कुमार, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, डीलर सीताराम पासवान, राहुल गुप्ता, रफीक आलम, डॉ. मुकेश कुमार, इंद्रदेव मंडल, डॉ. संतोष साह, सत्य नारायण साह, बासुदेव मंडल, अनिरुद्ध मंडल, कमल मंडल सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं