Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ भपटियाही : सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर दिया गया प्रशिक्षण


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में गुरुवार को सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.के. सत्या ने की।बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को एम-आशा ऐप, परिवार नियोजन, पल्स पोलियो, अनीमिया मुक्त भारत, एनसीडी, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि क्रिसलय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, बीएमएनइ लीलानंद सिंह तथा लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा द्वारा बारी-बारी से दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सतेन्द्र कुमार सत्या, डॉ. लक्ष्मीकांत राय, आशा फैसिलिटेटर बबिता देवी, नूतन देवी सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। इनमें इन्द्रमाला देवी, सीता देवी, रीता देवी, अनिता देवी, अमीना, जरीना खातून, जीवन देवी, ललिया देवी, पार्वती कुमारी, सीता कुमारी, संजना कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सभी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने पर बल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं