Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रोटरी क्लब सुपौल द्वारा 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का किया गया भव्य शुभारंभ



सुपौल। आमजन के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब सुपौल के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का भव्य उद्घाटन सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब सुपौल के अध्यक्ष राघवेंद्र झा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजाराम गुप्ता एवं समाजसेवी नीरज किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

यह स्वास्थ्य शिविर राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान, राजस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगा। शिविर में राजस्थान के प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. एम. ए. चैयनन एवं अनुभवी थैरेपिस्ट पी. के. पहारियान अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, पेट संबंधी रोग, मोटापा, साइटिका, थायराइड, जोड़ों का दर्द, अस्थमा, गठिया एवं माइग्रेन जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को एक्यूप्रेशर, सुजोक, वाइब्रेशन एवं मैग्नेट थेरेपी जैसी सुरक्षित एवं प्रभावी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों से उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह उपचार विधि बिना दवा के शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा शक्ति को सक्रिय कर रोगों से राहत दिलाने में सहायक मानी जाती है।

शिविर का पंजीयन शुल्क मात्र 100 रखा गया है, जिसके कारण पहले ही दिन बड़ी संख्या में मरीजों ने पंजीकरण कराया। शिविर के पहले दिन लगभग 75 मरीजों ने इस चिकित्सा पद्धति से लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. एम. ए. चैयनन ने बताया कि एक्यूप्रेशर एक प्राचीन उपचार तकनीक है, जिसमें शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर दबाव डालकर ऊर्जा प्रवाह को संतुलित किया जाता है, जिससे दर्द, तनाव एवं विभिन्न रोगों में राहत मिलती है। वहीं मैग्नेट थेरेपी के माध्यम से रक्त संचार को बेहतर बनाकर गठिया, पीठ दर्द एवं सिरदर्द जैसी समस्याओं में लाभ मिलता है।

रोटरी क्लब सुपौल के सचिव रवि जैन ने कहा कि क्लब समाज कल्याण एवं जनहित के कार्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य एवं सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। उद्घाटन अवसर पर रोटेरियन डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, संजीत अग्रवाल, बृजकिशोर मिश्रा, प्रज्ञा प्रीति, अजय कांत झा, जितेंद्र जैन, अमित आनंद, डॉ. सीताराम एवं सरोज कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं