सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव के वार्ड संख्या 7 में सोमवार को बिजली करंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान प्रमोद मेहता की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता देवी स्नान करने के बाद घर में लगे बिजली के बल्ब को बंद करने के लिए नंगे हाथ से स्विच दबाने लगीं। इसी दौरान अचानक करंट लग गया, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ीं। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मोहसिन राजा ने उनका उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि समय पर इलाज मिलने के कारण महिला की स्थिति में सुधार है और वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने घरों में बिजली उपकरणों के उपयोग में सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं