सुपौल। सुपौल–अररिया रेलवे लाइन पर पिपरा से आगे तक रेल परिचालन शुरू होने के बाद रेलवे लाइन एवं विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार ने गुरुवार को थुम्हा एवं अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने थुम्हा रेलवे स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एप्रोच रोड पर हो रहे कार्यों की गति और गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने एप्रोच रोड के निर्माण से संबंधित नक्शा व भूमि की स्थिति का निरीक्षण करते हुए इस कार्य को जनहित से जुड़ा बताते हुए इसे जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी पिपरा को रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसके बाद एसडीओ इंद्रवीर कुमार अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन के विस्तार एवं विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूरा करते हुए रेलवे विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि अमहा पिपरा स्टेशन के विस्तार कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों के लिए सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। भविष्य में यहां यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। एसडीओ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करें, क्योंकि स्टेशन के विकसित हो जाने के बाद यह क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अभियंता, अंचल अधिकारी उमा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं