Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास निर्मली का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए कई निर्देश

 


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास निर्मली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास के सभी कक्षों, कार्यालय, स्टोर रूम, रसोईघर एवं विद्यालयीन गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने छात्राओं की उपस्थित दर्जा, उनके पठन-पाठन की स्थिति, उपलब्ध कराए गए वस्त्र, स्वेटर, भोजन मेनू, रसोईघर में उपलब्ध नाश्ते एवं स्टोर रूम में रखी सामग्री का बारीकी से अनुश्रवण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं से गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों में सवाल पूछे तथा पाठ्यपुस्तक पढ़ने को कहा। कई छात्राओं ने अपनी पढ़ाई सही ढंग से सुनाई, लेकिन कुछ छात्राएं हिंदी की मात्राओं को सही से नहीं पढ़ सकीं, जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षिका को बच्चों को बोलकर पढ़वाने का निर्देश दिया।

इस दौरान शिक्षिका द्वारा बताया गया कि इस छात्रावास से पढ़ चुकी कई बच्चियां नर्स, शिक्षक, और पुलिस विभाग में एसआई पद तक पर कार्यरत हैं। इस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। छात्रावास में रह रही दो छात्राओं के माता-पिता नहीं होने की जानकारी पर उन्होंने कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभ उपलब्ध कराने हेतु डीपीओ-SSA को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में लगे उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, टीवी आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे का प्लग पेंटिंग के दौरान खोल दिया गया था, जिस पर उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। पेयजल की खराब मशीन पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए इसे दो दिनों के भीतर दुरुस्त कर फोटो भेजने का निर्देश दिया और वार्डन व संचालक से स्पष्टीकरण मांगा।

विद्युत के वैकल्पिक प्रबंध की पूछताछ के दौरान कर्मियों ने इन्वर्टर एवं दो बैटरी होने की जानकारी दी, जिसे जिलाधिकारी ने ऑन-ग्राउंड जाकर देखा। बच्चों की उपस्थिति बेहतर पाई गई, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। साथ ही बच्चों के नियमित अध्ययन के लिए विद्यालय से शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिले के अन्य कस्तूरबा छात्रावासों शहरी एवं ग्रामीण, पिपरा, सरायगढ़ का भी जल्द निरीक्षण करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्रावास स्टाफ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं