सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत चिलौनी दक्षिण एवं श्रीपुर पंचायत में दो नव निर्मित आंगनबाड़ी मॉडल भवनों का उद्घाटन बुधवार को किया गया। उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमरेश कुमार मिश्रा एवं प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत श्रीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 07 के लिए निर्मित नए मॉडल भवन से की गई। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया शीला देवी भी मौजूद रहीं। इसके बाद चिलौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 03 में निर्मित नए आंगनबाड़ी मॉडल भवन का भी बीडीओ, सीडीपीओ एवं बीपीआरओ द्वारा उद्घाटन किया गया।
मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने बताया कि पूर्व में दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं था, जिससे केंद्र संचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। संचालिकाओं को भी कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। नए भवन के निर्माण से अब इन समस्याओं से निजात मिलेगी।
वहीं बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि इन मॉडल भवनों का निर्माण पंचायती राज विभाग की राशि से पंचायत के माध्यम से कराया गया है। नए मॉडल भवन में हॉल, कमरे, रसोईघर, शौचालय सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चे आकर्षित होकर केंद्र में नियमित रूप से ठहर सकें।
नए भवनों के उद्घाटन से बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। साथ ही आकर्षक एवं सुसज्जित आंगनबाड़ी भवन को देखकर उनके अभिभावक भी प्रसन्न नजर आए। स्थानीय लोगों ने इस पहल को बच्चों के बेहतर पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कोई टिप्पणी नहीं