Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महिला को कमरे में बंद कर लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर


सुपौल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा पुनर्वास वार्ड संख्या–1 में रविवार देर रात हुई सनसनीखेज चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से एक घर को निशाना बनाते हुए घर में सो रही महिला को कमरे में बाहर से बंद कर दिया और लाखों रुपये नकद व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने दिनेश यादव के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले चोरों ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी, जिससे अंदर सो रही महिला बाहर नहीं निकल सकी। इसके बाद चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली और अलमारी सहित अन्य स्थानों से नकदी व आभूषण समेट लिए।

पीड़ित परिवार के अनुसार चोर करीब 7 लाख रुपये नकद तथा हार समेत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। ठंड और सुनसान रात का फायदा उठाकर चोरों ने इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा संभावित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

घटना के बाद से बलवा पुनर्वास क्षेत्र में लोगों के बीच भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं