सुपौल। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। शनिवार की देर संध्या अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज, बस स्टैंड, आदर्श मुहल्ला स्थित महादलित टोला तथा मेला ग्राउंड में 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सोनम रानी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की।
अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इन दिनों ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में खुले स्थानों पर रहने वाले, गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कंबल वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोग बिना आवश्यक कार्य के बाहर निकलने से बचें। साथ ही यह भी बताया कि आगे आवश्यकता के अनुसार ऐसे राहत कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती, हेल्थ मैनेजर एस. अदीब अहमद, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. बी.एन. पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान, बीस सूत्री सदस्य सिकंदर सरदार एवं सुधीर कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं