सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या तीन में बुधवार को एक वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छातापुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
जख्मी महिला की पहचान रामा देवी उर्फ ताकत रामा देवी, पति दयानंद मिश्र के रूप में हुई है। पीड़िता के आवेदन के आधार पर छातापुर थाना में चार नामजद एवं पांच अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पीड़िता रामा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बुधवार को रूपक कुमार मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रिया देवी, रौनक कुमारी एवं रेशमी कुमारी पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ जबरन उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं धक्का-मुक्की की, जिससे वह अर्धनग्न अवस्था में आ गई। इसके बाद जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान आरोपियों ने घर में लूटपाट कर नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी मनबढ़ू प्रवृत्ति के हैं तथा आपराधिक तत्वों से उनकी सांठगांठ रहती है। उनके घर पर संदिग्ध व्यक्तियों की बैठक भी अक्सर लगी रहती है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के दिन सुबह करीब 10 बजे उनकी बहू कल्पना देवी के साथ भी मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था।
इस संबंध में छातापुर थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं