Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भपटियाही में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

 


सुपौल। बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के खेल मैदान में शुक्रवार को कोसी क्रिकेट क्लब भपटियाही के तत्वावधान में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन कोसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बबलू चौधरी, मुखिया विजय कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव एवं इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन मुकाबला मधुबनी और शोकपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने कप्तान आशीष मिश्रा के नेतृत्व में 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शोकपुर की टीम ने कप्तान कैलाश कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया।

इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी राजलक्ष्मी को कोसी क्रिकेट क्लब एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बबलू चौधरी, मुखिया विजय कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

मैच के दौरान कॉमेंटेटर विवेक सोनू व लाल बाबू ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, जबकि अंपायर की भूमिका आशुतोष गामी, मंटू यादव एवं मनोज पंडित ने निभाई। स्कोरिंग का दायित्व सुनील कुमार ने संभाला।

आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच शनिवार को करजाइन बाजार और सहरसा की टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं