Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला विधिक संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार दास को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि


सुपौल। सुपौल न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार दास के असामयिक निधन पर जिला विधिज्ञ संघ सुपौल द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता तदर्थ समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने की।

गत 25 दिसंबर को ब्रेन हैमरेज की वजह से अस्वस्थ हुए श्री दास को स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया था। विराटनगर (नेपाल) में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। मूल रूप से दरभंगा जिले के सुंदरपुर गांव के निवासी श्री दास वर्ष 1995 से सुपौल न्यायालय में वकालत कर रहे थे। उनकी सादगी, न्याय के प्रति समर्पण तथा मिलनसार स्वभाव ने उन्हें अधिवक्ता समाज में विशेष लोकप्रियता दिलाई थी।

इस अवसर पर संघ के सचिव दीप नारायण भारती सहित राम प्रसाद मेहता, जागेश्वर महासेठ, कमल नारायण यादव, नंदकिशोर यादव, गौरी शंकर लाल दास, पूनम कुमारी, रुद्र प्रताप लाल, विमलेश कुमार, श्याम प्रकाश, सोनी कुमारी, गणेश चौधरी, इकराम उल हक, मुस्ताक अहमद चांद, गणेश कुमार सिंह, रत्नेश्वर झा, ललित नारायण झा, शालिग्राम चौधरी, गनपत चौधरी, शशांक राज सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया तथा उनके योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि स्व. सुशील कुमार दास की कमी अधिवक्ता समाज में लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



कोई टिप्पणी नहीं