सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के मझारी स्थित बाबा कोशिकनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कोसी कल्प महायज्ञ को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय और उत्सव का माहौल बना हुआ है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
आयोजकों ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से पौष पूर्णिमा के अवसर पर कोसी कल्प महायज्ञ का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस वर्ष महायज्ञ को और अधिक भव्य स्वरूप दिया गया है, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
महायज्ञ के साथ लगे मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार की देर शाम प्रसिद्ध कलाकार माही मनीषा अपनी प्रस्तुति देंगी, जबकि शनिवार को लोकप्रिय गायक गोलू कुमार का भव्य स्टेज शो आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को लेकर श्रद्धालुओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में निर्मली पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं