Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : 76 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त


सुपौल। प्रतापगंज पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 76 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक एवं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड संख्या 7 निवासी मनोहर यादव के पुत्र बिट्टू कुमार (19) के रूप में की गई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की संध्या सहायक अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण सिंह सशस्त्र बल के जवान संजय कुमार मंडल, उमेश कुमार पाल एवं जगदेव यादव के साथ संध्यागश्ती, वाहन चेकिंग एवं छापेमारी के लिए थाना से निकले थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बाइक संख्या बीआर-50-एएच-6503 से एक तस्कर एमबीसी नहर के 50 आरडी पुल सड़क के रास्ते शराब की खेप लेकर गुजरने वाला है।

सूचना की पुष्टि हेतु वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस चेकिंग देख बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। सतर्क सशस्त्र बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा जब्त बाइक की तलाशी लेने पर सीट पर बंधे प्लास्टिक के बोरे से 300 एमएल की 76 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही शराब, बाइक एवं आरोपी को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध अवैध एवं प्रतिबंधित शराब तस्करी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं