सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के अड़राहा वार्ड संख्या 15 स्थित जोषनी देवी प्राथमिक सह मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समाजसेवी सजल झा के सहयोग से प्रिया पॉली क्लिनिक के निदेशक डॉ. नीरज झा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। चिकित्सक डॉ. नीरज झा एवं उनकी टीम ने मरीजों की ब्लड, शुगर, बीपी सहित अन्य आवश्यक जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं तथा उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।
समाजसेवी सजल झा एवं पंचायत के उपमुखिया फूलो पासवान ने बताया कि शिविर में करीब पांच सौ मरीजों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस शिविर से लोगों को काफी राहत मिली और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की।
शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतनकांत मिश्र, शिक्षक संजय कुमार मिश्र, मु. नेहरुद्दीन, महाकांत मिश्र, देवकांत मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मिश्र सहित सूरज पासवान, शैलेन्द्र कुमार झा, रोशन कुमार झा एवं अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं