सुपौल। भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी 45वीं बटालियन के पिपराही बीओपी के जवानों एवं रतनपुर पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 238.5 लीटर नेपाली शराब तथा एक नाव को जब्त किया है। जब्त सामग्री को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा बॉर्डर पिलर संख्या 213/41 से करीब 6 किलोमीटर भारत की ओर पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 12.37 किमी के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जाने वाली है।
सूचना के आधार पर एसएसबी पिपराही बीओपी एवं रतनपुर पुलिस के कर्मियों का संयुक्त नाका दल गठित किया गया। चिन्हित स्थान पर पहुंचकर नाका दल ने छिपकर निगरानी शुरू की। कुछ समय बाद सूचना के अनुरूप एक नाव नेपाल की ओर से भारत की तरफ आती दिखाई दी। नाका दल द्वारा चेतावनी देकर रुकने को कहा गया, लेकिन अंधेरे और घने कोहरे का लाभ उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।
बाद में विधिपूर्वक तलाशी के दौरान नाव से 795 बोतल, कुल 238.5 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। एसएसबी एवं पुलिस द्वारा जब्त शराब एवं नाव को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं