सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बरूआरी स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में परिचारी (आदेशपाल) के पद पर कार्यरत बालकृष्ण रमन बुधवार को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर बैंक परिसर में सम्मानपूर्वक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैंककर्मियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।
बैंक संचालन के उपरांत आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त कर्मी बालकृष्ण रमन को पारंपरिक पोशाक, अंगवस्त्र, पुष्पमाला एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजर राजकुमार सिंह, पूर्व ब्रांच मैनेजर हर्ष कुमार, पीओ मनीष कुमार सिंह, खजांची रुचि कुमारी, राहुल कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, बीरबल शाह, नीतीश कुमार सहित बैंक के अन्य कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर ब्रांच मैनेजर राजकुमार सिंह ने कहा कि बालकृष्ण रमन ने अपने पूरे सेवाकाल में अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वे बैंक के प्रत्येक कार्य में पूरी निष्ठा के साथ लगे रहे और सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार हमेशा सौहार्दपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मी किसी भी संस्थान की पूंजी होते हैं और उनकी कमी सदैव महसूस की जाएगी।
पूर्व ब्रांच मैनेजर हर्ष कुमार ने कहा कि बालकृष्ण रमन के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला, जो सदैव स्मरणीय रहेगा। वे हर परिस्थिति में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ करते थे। पूरे सेवाकाल में किसी भी प्रकार की शिकायत न मिलना उनकी कार्यशैली और चरित्र की सुदृढ़ता को दर्शाता है।
पीओ मनीष कुमार सिंह एवं खजांची रुचि कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बालकृष्ण रमन बैंक परिवार के एक सशक्त स्तंभ रहे हैं। दैनिक बैंकिंग कार्यों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही और उनका सरल व सहज स्वभाव सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के कर्मचारियों को उनके जीवन और कार्यशैली से सीख लेने की आवश्यकता है।
विदाई अवसर पर भावुक होते हुए बालकृष्ण रमन ने कहा कि बैंक सेवा के दौरान उन्हें सीखने और कार्य करने का भरपूर अवसर मिला। उन्होंने बताया कि वे इस शाखा में एक नहीं बल्कि तीन बार कार्य कर चुके हैं। यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों से मिला स्नेह और सहयोग वे कभी नहीं भूल सकते। समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के साथ उनके स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं