सुपौल। बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर वर्ष 1972 से 1976 बैच के सहपाठियों का पांचवां आध्यात्मिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेंद्र प्रसाद साह ने की, जबकि आयोजन का नेतृत्व सेवानिवृत्त शिक्षक हरिलाल यादव ने किया।
इस अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक का वितरण किया गया। समारोह के दौरान आध्यात्मिक विषयों पर परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें जीवन मूल्यों, नैतिकता एवं आत्मिक उन्नयन पर विचार-विमर्श किया गया।
परिचर्चा के उपरांत नववर्ष के उपलक्ष्य में सहपाठियों के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आध्यात्मिक सहपाठियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा पुराने दिनों की स्मृतियों को साझा किया।
कार्यक्रम में बीएन इंटर कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य सूर्यनारायण मेहता, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, संपत्ति कुमार यादव सहित 1972–76 बैच के सदस्य हरिलाल यादव, रघुवंश प्रसाद यादव, हरिशंकर प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, यमुना प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, तारानंद सिंह, गुलाब झा, मारकंडे प्रसाद सिंह, देव कुमार यादव, परमानंद सिंह, श्याम सुंदर सिंह, हरिनंदन यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं