सुपौल। समाहरणालय परिसर में 02 जनवरी 2026 को आयोजित जिला जनता दरबार में प्रभारी जिलाधिकारी मो. तारिक द्वारा कुल 43 आवेदन प्राप्त किए गए। जनता दरबार के दौरान विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदनों की सुनवाई करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए सभी पदाधिकारी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई करें और निष्पादन की जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, डीआरडीए निदेशक अनित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना तथा उनके समाधान की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं