Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 



सुपौल। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में फॉर्मर रजिस्ट्री से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 02 जनवरी 2026 को  नगर भवन सुपौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना तथा सभी कृषकों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना रहा।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जिले के सभी रैयत कृषकों का फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों की फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार करना भी आवश्यक है। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि इस कार्य को कैंप मोड में संपादित किया जाए, जिसमें सभी हल्का कर्मचारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार सक्रिय भूमिका निभाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि अंचलाधिकारी अपने-अपने स्तर से नियमित समीक्षा करेंगे, ताकि कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो सके। सभी संबंधित कर्मियों को विभागीय निर्देशों के आलोक में निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक बीज विश्लेषण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) सुपौल, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, हल्का कर्मचारी एवं किसान सलाहकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में फॉर्मर रजिस्ट्री के महत्व, प्रक्रिया एवं इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि जिले के सभी कृषकों का पंजीकरण सुनिश्चित हो सके और उन्हें विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं