Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्व. ललित नारायण मिश्र की 52वीं पुण्यतिथि पर बलुआ बाजार में राजकीय समारोह आयोजित


सुपौल। स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र, भूतपूर्व रेल मंत्री, भारत सरकार की 52वीं पुण्यतिथि (राजकीय बलिदान दिवस) के अवसर पर 03 जनवरी 2026 को जिला प्रशासन, सुपौल द्वारा उनके जन्मस्थल बलुआ बाजार स्थित समाधि स्थल पर राजकीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिलेश्वर कामैत, सांसद लोकसभा सुपौल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद, राघव झा, मुख्य पार्षद नगर परिषद सुपौल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।

समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मो. तारिक, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, सुपौल-सह-प्रभारी जिलाधिकारी, सुपौल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरथ आर. एस., पुलिस अधीक्षक, सच्चिदानंद सुमन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज, अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, सुपौल, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सांसद एवं अतिथिगण का स्वागत किया गया।

इसके पश्चात स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

अपने संबोधन में सांसद दिलेश्वर कामैत, प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वक्ताओं ने स्व. ललित नारायण मिश्र के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और विचारों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. मिश्र का जीवन देश सेवा, ईमानदारी और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं