सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ की अध्यक्षता में मनरेगा द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 घनसेक अथवा उससे कम जल स्राव वाली लघु नहरों, उप-लघु नहरों एवं जलवाहों के पुनर्स्थापना एवं जीर्णोद्धार कार्यों के साथ-साथ मनरेगा एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित अन्य अवयवों की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग, सुपौल प्रक्षेत्र के अंतर्गत सहरसा, राघोपुर, वीरपुर, त्रिवेणीगंज एवं मुरलीगंज सिंचाई प्रमंडल के सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ-साथ मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग से संबंधित बीसी/चैनल के जीर्णोद्धार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार शेष बचे बीसी/चैनलों के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उप विकास आयुक्त ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत शेष बचे लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश देते हुए चापाकलों के किनारे सोखता निर्माण एवं सार्वजनिक पोखर/तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों में तेजी लाने को कहा। समीक्षा बैठक में निदेशक एनईपी, डीआरडीए सुपौल, डीपीओ मनरेगा सुपौल तथा जेजेएचएम के डीएमएम (वाईपी) भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं